तमिलनाडु के विधायकों का वेतन दोगुना किए जाने के बाद राज्य के किसान आंदोलन पर उतर आए हैं।
विधायकों की सैलरी में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी किए जाने से नाराज राज्य के किसानों ने खुद को चप्पलों से पीटा। दिल्ली में जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर चुके अयाकन्नू ने कहा, 'भारत में किसान होना भिखारी होने से भी बदतर है।'
अयाकन्नू ने कहा कि राज्य के किसान विधायकों की सैलरी में किए जाने वाले इजाफे को लेकर दुखी हैं।
मानसून सत्र चल रहा है, ऐसे में संसद से सड़क तक किसानों के मुद्दे सुनाई दे रहे हैं। ऐसे में तमिलनाडु के किसान एक बार फिर जंतर-मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार इन किसानों का दर्द बांटने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले तमिल किसान 41 दिनों तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों ने नरमुंड और मानव अस्थियों के साथ प्रदर्शन करते हुए मानव मूत्र तक पी लिया था।
हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी के आश्वासन के बाद किसान राज्य वापस लौट गए थे। किसान कर्ज माफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने अभी तक किसानों की कर्ज माफी को लेकर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन इस बीच सरकार ने विधायकों की सैलरी को दोगुना कर दिया है।
तमिलनाडु: किसान कर्ज से परेशान, विधायकों ने अपनी सैलेरी की दोगुनी
तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को राज्य के विधायकों की तनख्वाह दोगुनी से ज्यादा बढ़ाकर 105,000 प्रति माह कर दी। विधायकों के वेतन में यह वृद्धि एक ऐसे अवसर पर हुई है जब राज्य के किसान दिल्ली में कर्ज माफी के लिए प्रदर्शन कर चुके हैं।
किसानों की दुर्दशा पर विपक्ष ने की बहस की मांग, स्पीकर नहीं माने तो लोकसभा से वॉकआउट
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के विधायकों का वेतन दोगुना किए जाने के बाद राज्य के किसान आंदोलन पर उतर आए हैं
- विधायकों की सैलरी में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी किए जाने से नाराज राज्य के किसानों ने खुद को चप्पलों से पीटा
Source : News Nation Bureau