स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट बंद होगा: पन्नीरसेल्वम

पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को कहा कि सरकार वेदांता लि के स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट को स्थाई तौर पर बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट बंद होगा: पन्नीरसेल्वम

तूतीकोरिन में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को कहा कि सरकार वेदांता लि के स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट को स्थाई तौर पर बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

Advertisment

पन्नीरसेल्वम ने यहां अस्पताल का दौरा किया और 22 मई को स्टरलाइट कॉपर के खिलाफ प्रदर्शनक कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना।

उपमुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बात की और बताया कि घायलों को मुआवजा दे दिया गया है। यहां हालात धीरे-धीरे सामान्य हो गए हैं, दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान खुल रहे हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल हो गई है।

तूतीकोरीन ट्रेडर्स संघ के एस.राजा ने आईएएनएस को बताया, 'दुकानें अब खुल गई हैं। हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन जब तक कॉपर संयंत्र स्थाई तौर पर बंद नहीं होगा, शहर में पूर्ण शांति बहाल नहीं होगी।'

राजा ने यह भी कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने गोलियां चलाईं, उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। राजा के मुताबिक, पुलिस गोलीबारी में मारे गए 13 में से सात का पोस्टमार्टम किया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

O Panneerselvam Sterlite Copper
      
Advertisment