तमिलनाडु संकट हर दिन गहराता जा रहा है। एक तरफ पन्नीरसेल्वम शशिकला की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला सोमवार को आने की उम्मीद नहीं है।
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में किसी दिन जिन मामलों पर आगे की कार्रवाई होनी होती है, उन मामलों की सूची कॉज लिस्ट में होती है। कॉज लिस्ट में शशिकला मामले का न होने का मतलब है कि सोमवार को उस पर कोई फैसला आने की उम्मीद नहीं है।
जस्टिस पी.सी.घोष और जस्टिस अमिताभ रॉय ने पिछले साल सुनवाई के बाद इस मामले पर फैसले को रिजर्व रख लिया था। हालांकि 6 फरवरी को संकेत मिला था कि फैसला एक हफ्ते में आ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः पन्नीरसेल्वम को हल्के में लेना शशिकला को पड़ सकता है भारी, टूटने लगा कुनबा!
तमिलनाडु में जारी सियासी संकट के बीच शुरुआत में शशिकला का पलड़ा भारी दिख रहा था, वहीं अब पन्नीरसेल्वम भी चुनौती देते दिख रहे हैं। अब पन्नीरसेल्वम के साथ चार सांसद और राज्य के शिक्षा मंत्री का साथ मिलाता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद सियासी संकट और गहरा गया है।
इसे भी पढ़ेंः बंदी बनाकर रखे गए AIADMK विधायकों से पुलिस ने की पूछताछ
Source : News Nation Bureau