logo-image

जयललिता को ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया: AIADMK

लंबे समय से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Updated on: 19 Nov 2016, 07:49 PM

चेन्नई:

लंबे समय से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने शुक्रवार को बताया था कि जयललिता की सेहत अब ठीक है और उन्हें किसी नए संक्रमण से बचाने के लिए आईसीयू में रखा गया है।

जयललिता की पार्टी AIADMK ने ट्वीट कर बताया, 'आज जयललिता को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।' उन्हें बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पिछले हफ्ते जयललिता ने अस्पताल से अपना पहला बयान जारी कर कहा था कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली। जयललिता को उनकी पार्टी के लोग आदर से अम्मा कह कर बुलाते हैं।