/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/19/94-Jayalalithaa.jpg)
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता (फाइल फोटो)
लंबे समय से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने शुक्रवार को बताया था कि जयललिता की सेहत अब ठीक है और उन्हें किसी नए संक्रमण से बचाने के लिए आईसीयू में रखा गया है।
जयललिता की पार्टी AIADMK ने ट्वीट कर बताया, 'आज जयललिता को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।' उन्हें बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Puratchi Thalaivi Amma shifted from ICU to normal ward in Apollo hospital today.
— AIADMK (@AIADMKOfficial) November 19, 2016
पिछले हफ्ते जयललिता ने अस्पताल से अपना पहला बयान जारी कर कहा था कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली। जयललिता को उनकी पार्टी के लोग आदर से अम्मा कह कर बुलाते हैं।