अभी ICCU में ही रहेंगी तमिलनाडु की सीएम जयललिता

लंबे समय से अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में काफी सुधार हुआ है। हालांकि उन्हें फिलहाल ICCU में ही रखा गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अभी ICCU में ही रहेंगी तमिलनाडु की सीएम जयललिता

फाइल फोटो

लंबे समय से अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में काफी सुधार हुआ है। अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा, 'जयललिता का मानसिक स्वास्थ्य पूरी तरह से सामान्य है और वह जब चाहें घर जा सकती हैं लेकिन किसी संक्रमण से बचने के लिए उनका आईसीसीयू में रहना ठीक होगा।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 68 वर्षीय जयललिता बिना वेंटिलेटर के अच्छे से रह रही हैं लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए खास अंतराल पर सपोर्ट दिया जा रहा ताकि उन्हें सांस लेने में परेशानी नहीं आए।

AIADMK प्रमुख जे जयललिता अपनी आधिकारिक जिम्मेदारी कब निभा पाएंगी यह पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा, 'मेरा मानना है कि वह अब भी अच्छे से यह कर सकती हैं। मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि उनका मानसिक स्वास्थ्य पूरी तरह से सामान्य है।

अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

HIGHLIGHTS

  • हालात में सुधार के बावजूद ICCU में ही रहेंगी जयललिता
  • अपोलो अस्पताल का बयान, उनका मानसिक स्वास्थ्य पूरी तरह सामान्य
  • 22 सितंबर को बुखार और डिहाइड्रेशन के बाद कराया गया था भर्ती

Source : News Nation Bureau

jayalalithaa Apollo hospital tamil-nadu
      
Advertisment