New Update

जयललिता
तमिलनाडु की सीएम जयललिता की हालत में सुधार हुआ है। हालांकि, अभी उन्हें कुछ दिन तक अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है। अपोलो अस्पताल के मुताबिक, उन्हें इंफेक्शन हुआ था, जिसे ठीक करने के लिए ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
Advertisment
बता दें कि जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके ये दावा कर रही है कि उन्हें डीहाइड्रेशन और बुखार है। बीते शनिवार को जयललिता को देखने और उनका हालचाल लेने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने भी मीडिया को बताया कि सीएम की हालत में सुधार हो रहा है।
TN CM continues to improve & is responding adequately to the comprehensive treatment being given to her: Apollo Hospitals, Chennai
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016