/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/42-palansami.jpg)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने किसानों को दी थोड़ी राहत (फाइल फोटो)
यूपी और महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने भी राज्य के डेल्टा रीजन ( कृष्णा-गोदावरी नदी के पास वाले क्षेत्र) के किसानों को राहत दी है। सीएम पलानीसामी ने इस रीजन के किसानों की मदद के लिए 56.92 करोड़ का बजट पास कर दिया है।
तमिलनाडु के किसान खराब फसल की वजह से चेन्नई से लेकर दिल्ली तक में सरकार से राहत देने और आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। दिल्ली में 40 दिनों के लंबे प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार के मदद ना करने पर आंदोलन करते हुए नग्न हो गए थे।
Tamil Nadu CM Edappadi Palanisamy allocates Rs 56.92 crores for farmers from the delta region #TamilNadupic.twitter.com/9DoOVoKrt8
— ANI (@ANI_news) 12 June 2017
इतना ही नहीं किसानों ने अपनी बातें नहीं माने जाने पर अपना ही मूत्र तक पी लिया था। इसी के बाद तमिलनाडु सरकार ने 23 अप्रैल को आंदोलन कर रहे किसानों को मदद का आश्वासन दिया था।
ये भी पढ़ें: किसानों का कर्ज पीएम मोदी के कोट बेचकर चुकाया जा सकता हैः शिवसेना
सीएम पलानीसामी के वादे के बाद किसानों ने अपने आंदोलन को खत्म कर दिया था। किसान सरकारी बैंकों से लिए गए कर्ज को माफ करने और 60 साल से ज्यादा उम्र वाले किसानों को पेंशन देने की मांग राज्य सरकार से कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: इरफान खान ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग, फैंस के लिए शेयर की ये सेल्फी
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के किसानों को सीएम पलानीसामी ने दी राहत
- डेल्टा रीजन के किसानों के लिए 57 करोड़ का बजट पास
Source : News Nation Bureau