तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन राव को मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने बर्खास्त कर दिया है। राव की जगह गिरिजा विद्यानाथन को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
इससे पहले आयकर (आईटी) विभाग ने बुधवार को राममोहन राव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी गुरुवार तक चली। आईटी को करीब 24 घंटों की तलाशी में 18 लाख रुपये और भारी मात्रा में सोना हाथ लगा है। छापेमारी राव के बेटे विवेक और उसके रिश्तेदारों के घरों में भी किया गया है।
इन छापों का संबंध बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ा जा रहा है। शेखर रेड्डी के यहां पर छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी जब्त की गई थी। रेड्डी को सीबीआई ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।
मुख्य सचिव के घर आईटी के छापेमारी के बाद डीएमके ने राज्य सरकार पर सवाल निशाना साधा था और अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की थी।
और पढ़ें: तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर रात भर चली IT की छापेमारी, 18 लाख रु. और सोना जब्त
तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के ठिकानों पर पिछले 24 घंटे से आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी जारी है। आईटी ने अब तक 18 लाख रुपये नकद और सोना जब्त किया है। जांच दल को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
HIGHLIGHTS
- मुख्य सचिव के पद से हटाए गए राममोहन राव, आयकर का पड़ा था छापा
- IAS गिरिजा विद्यानाथन को मुख्य सचिव बनाया गया
- विपक्षी दल राममोहन की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे
Source : News Nation Bureau