Live: तमिलनाडु की सीएम जयललिता को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता को एक बार फिर आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता को एक बार फिर आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Live: तमिलनाडु की सीएम जयललिता को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़

फाइल फोटो

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता को एक बार फिर अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार सीएम को दिल का दौरा पड़ा है। विशेषज्ञों की टीम उनकी इलाज में जुटी है। इससे पहले एम्स के डॉक्टरों ने कहा था कि वह बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही घर लौट सकेंगी। 

Advertisment

अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'जयललिता के स्वास्थ्य की निगरानी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कर रही है, जिसमें हृदयरोग विशेषज्ञ, फेफड़ा विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ शामिल हैं।' दिल्ली से एआईएडीएम के सभी सांसद चेन्नई के लिए रवाना हो गए।

लाइव अपडेट- 

# अपोलो अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

# डॉक्टरों ने जयललिता की माइनर सर्जरी की

# डॉक्टर सीएम जयललिता की स्थिति पर बारीकि से नज़र रखे हुए हैं- अपोलो अस्पताल

तमिलनाडू के डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सुबह 7 बजे रिपोर्ट करने को कहा

# अपोलो अस्पताल में तमिलनाडू के सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद

जयललिता की बिगड़ती हालत को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से बात की है। राज्यपाल ने अपोलो अस्पताल का दौरा किया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी उनकी स्वास्थ्य में जल्द सुधार के लिए कामना की है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपोलो अस्पताल के चेयरमैन से बात की और सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही है।

जयललिता के अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर के बाद समर्थक बेहद आहत हैं और उनका हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल के बाहर कई समर्थकों को रोते हुए भी देखा गया है। भीड़ को देखते हुए अपोलो अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।

इससे पहले उनकी पार्टी की नेता सी आर सरस्वती अस्पताल से जयललिता का हाल चाल लेने के बाद बाहर आयी और मीडिया को बताया कि जयललिता अब अच्छी तरह से ठीक हो गई हैं और अभी वह फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज कर रही हैं। बहुत जल्दी ही वह अपना कार्यभार फिर से संभाल लेंगी।

68 वर्षीय जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में चल रहा है।

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु की सीएम जयललिता को हार्ट अटैक, अपोलो अस्पताल में भर्ती
  • विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में चल रहा है इलाज
  • लंदन के विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी कंसल्ट किया गया
  • बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में कराया गया था भर्ती

Source : News Nation Bureau

ICU में दुल्हन Tamil Nadu CM Jayalalitha
Advertisment