प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए उनका नाम भेजा गया है. उनके नाम कि सिफारिश तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष डॉ तमिलीसाई सुंदरराजन के पती ने किया है. नॉमिनेशन में कहा गया है कि पीएम मोदी ने 'आयुष्मान भारत योजना' को लॉन्च करके दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है. इस कारण उन्हें यह पुरस्कार मिलना चाहिए.
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत' लॉन्च की थी। ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीब लोगों को अच्छी तरह से और मुफ्त इलाज किया जाएगा.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य के पार्टी अध्यक्ष के पति डॉ. पी सुंदरराजन ने भी मोदी को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है। सुंदरराजन एक निजी विश्वविद्यालय में नेफ्रोलॉजी के एचओडी हैं.
नोबेल पुरस्कार के लिए हर साल नाम भेजने का समय सितंबर महीने से शुरू होता है जो कि अगले साल 31 जनवरी तक चलता है. इस अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति का नाम भेजा जा सकता है.
Source : News Nation Bureau