AIADMK का दावा, जयललिता के निधन के बाद 77 लोगों ने दी जान

अपने समर्थकों के बीच 'अम्मा' के नाम से मशहूर जयललिता के निधन के बाद 77 लोगों की मौत सदमे से हुई है।

अपने समर्थकों के बीच 'अम्मा' के नाम से मशहूर जयललिता के निधन के बाद 77 लोगों की मौत सदमे से हुई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
AIADMK का दावा, जयललिता के निधन के बाद 77 लोगों ने दी जान

फाइल फोटो

अपने समर्थकों के बीच 'अम्मा' के नाम से मशहूर जयललिता के निधन के बाद 77 लोगों की मौत सदमे से हुई है। AIADMK ने दावा किया है कि सोमवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के निधन की खबर सुनने के बाद 77 लोगों की मौत हुई है।

Advertisment

पार्टी ने सभी पीड़ित परिवार को 3-3 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जयललिता की पांच दिसंबर को मृत्यु के बाद आत्मदाह का प्रयास करने वाले पार्टी पदाधिकारी तथा अपनी अंगुलियां काट लेने वाले व्यक्ति को भी पार्टी ने 50-50 हजार रूपए देने की घोषणा की है।

केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने अभी तक 30 लोगों के मरने और चार लोगों द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही है।

यह पहली बार नहीं है कि जयललिता के समर्थकों ने जान दी है। इससे पहले जब उनको आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने पर जेल जाना पड़ा था, तब भी कथित तौर पर कई लोगों ने जान दे दी थी।

और पढ़ें: क्या तमिलनाडु में फिर होगी मनारगुडी माफिया की वापसी?

जयललिता ने सोमवार (5 दिसंबर) रात 11:30 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। वह 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं और उन्हें रविवार (4 दिसंबर) को दिल का दौरा पड़ा था।

और पढ़ें: ब्राह्मण होने के बावजूद आखिर क्यों दफनायी गयीं जयललिता,जानें वजह

HIGHLIGHTS

  • सदमे में गई 77 लोगों की जान, लोगों ने अंगुलियां भी काटी
  • AIADM पीड़ित परिवार को 3-3 लाख रुपये सहायता राशि देगी
  • 5 दिसंबर को हुआ था निधन, 4 दिसंबर को पड़ा था दिल का दौरा

Source : News Nation Bureau

jayalalithaa AIADMK tamil-nadu
Advertisment