ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका के कई इलाकों में हुए बम धमाकों ने दुनिया को हतप्रभ कर दिया. रविवार को श्रीलंका में 3 चर्चों और 4 होटलों में बम धमाके हुए. इस घटना में 200 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 450 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. भारतीय तमिल एक्ट्रेस राधिका शरद भी इन बम धमाकों में बाल बाल बच गईं. दरअसल, वे श्रीलंका घूमने के लिए गई थीं और वे कोलंबो के जिस होटल में वे रुकी थीं उसी में एक धमाका हुआ है लेकिन धमाके से ठीक पहले उन्होंने उस होटल को छोड़ दिया था, जिसकी वजह से वो जिंदा हैं.
यह भी पढ़ें - ईस्टर संडे के दिन श्रीलंका के चर्च में सीरियल धमाके, शक की सुई मुस्लिम संगठन पर
इस घटना को लेकर राधिका शरद ने ट्विटर पर लिखा, 'हे भगवान श्रीलंका में बम धमाके, भगवान हमलोगों का साथ दें. मैं अभी अभी कोलंबो सिनामोन ग्रैंड होटल से बाहर निकली हूं और उस होटल में बम धमाका हुआ है. यकीन नहीं होता, यह वीभत्स है बहुत वीभत्स.'
यह भी पढ़ें - VIDEO: श्रीलंका में मारे गए लोगों के लिए कुछ इस तरह से पेरिस में दी गई श्रद्धांजलि
वहीं उनके पति आर शरदकुमार ने भी ट्वीट किया, 'कोलंबो में हुआ त्रासद आतंकवादी हमला निंदनीय है, मृत लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.' बता दें कि शरदकुमार भी तमिल फिल्मों के फेमस एक्टर हैं.
इस घटना को लेकर दुनिया भर में निंदा की जा रही है. इस दौरान भारत के कई सेलिब्रिटीज ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या हो गया है इस दुनिया को... ईश्वर हम सबकी मदद करो.'
यह भी पढ़ें - Sri Lanka Blast: होटल मैनेजर ने बताया धमाके से पहले हमलावर कर रहा था ये काम
यह भी पढ़ें - श्रीलंका में आतंकी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला ने ली डोनाल्ड ट्रंप की चुटकी, जानिए क्यों
तो वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कहा, कितना दुखद दिन, ईस्टर्न के मौके पर उन परिवारों पर हमला किया गया जो चर्च जा रहे थे. ये टेरिबल है. क्या हो रहा है दुनिया में ?
Source : News Nation Bureau