खान महाघूस कांड मामले में तमन्ना बेगम ने किया आत्मसमर्पण

जयपुर में ईडी मामलों की विशेष अदालत में खान महाघूस कांड मामले में अभियुक्त तमन्ना बेगम ने आज शाम 4:00 बजे समर्पण किया. अभियुक्त के अधिवक्ता ने न्यायालय से अनुरोध किया कि अभियुक्त बीमारी की वजह से न्यायालय परिसर में व्हीलचेयर पर बैठकर उपस्थित हुई है.

जयपुर में ईडी मामलों की विशेष अदालत में खान महाघूस कांड मामले में अभियुक्त तमन्ना बेगम ने आज शाम 4:00 बजे समर्पण किया. अभियुक्त के अधिवक्ता ने न्यायालय से अनुरोध किया कि अभियुक्त बीमारी की वजह से न्यायालय परिसर में व्हीलचेयर पर बैठकर उपस्थित हुई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Imaginative Pic

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

जयपुर में ईडी मामलों की विशेष अदालत में खान महाघूस कांड मामले में अभियुक्त तमन्ना बेगम ने आज शाम 4:00 बजे समर्पण किया. अभियुक्त के अधिवक्ता ने न्यायालय से अनुरोध किया कि अभियुक्त बीमारी की वजह से न्यायालय परिसर में व्हीलचेयर पर बैठकर उपस्थित हुई है. लेकिन ईडी मामलों की विशेष अदालत में सीढ़ी चढ़कर ऊपर न्यायालय कक्ष में आने में असमर्थ है तो विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल प्रथम मय कोर्ट रीडर स्वयं नीचे आए.

Advertisment

न्यायालय ने ईडी मामलों के विशेष लोक अभियोजक जितेन्द्र सिंह पूनिया के निवेदन किए जाने पर कि, अभियुक्त पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर अपराध का आरोप है तथा अभियुक्त ने मामले में दो करोड़ 55 लाख रुपए के आपराधिक आगम पर अपना अधिकार जताया है तथा अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय ने 21 जनवरी 2019 को संज्ञान लेकर गिरफ्तारी वारंट से तलब फरमाया हुआ है.

लिहाजा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया जाए. न्यायालय ने ईडी के तर्कों से सहमति जताते हुए अभियुक्त तमन्ना बेगम को 5 सितंबर 2020 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

अभियुक्त तमन्ना बेगम की ओर से उनके अधिवक्ता ने जमानत याचिका पेश की, जिस पर न्यायालय कल 27 अगस्त को सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि ईडी ने खान महाघूस कांड मामले में 8 अभियुक्तों के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया था, जिसमें से 7 अभियुक्त समय-समय पर न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Jaipur ed Enforcement Directorate
      
Advertisment