logo-image

तालिबान ने अफगानिस्तान के ताखर में अंतिम सरकारी गढ़ वारसाज जिले पर किया कब्जा

तालिबान ने अफगानिस्तान के ताखर में अंतिम सरकारी गढ़ वारसाज जिले पर किया कब्जा

Updated on: 14 Aug 2021, 03:20 PM

काबुल:

तालिबान आतंकवादियों ने ताखर प्रांत में अफगान सरकार के अंतिम गढ़ वारसाज जिले पर कब्जा कर लिया है और देश के उत्तरी क्षेत्र में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, कि वारसाज जिले में तैनात सुरक्षा बलों को पीछे हटना पड़ा है, क्योंकि शुक्रवार शाम को तालिबान लड़ाकों ने यहां पर अपना कब्जा स्थापित कर लिया है। सुरक्षा बलों से पीछे हटते हुए पंजशीर प्रांत तक खिसकने पर मजबूर होना पड़ा है।

अफगान सरकार ने हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

वारसाज जिले पर कब्जा करने के साथ ही तालिबान ने उत्तरी ताखर प्रांत पर अपनी पकड़ पूरी तरह से मजबूत कर ली है।

इसके अलावा, सशस्त्र समूह, जिसने पिछले नौ दिनों में 17 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है, अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांतों में अपनी पकड़ पूरी करने के लिए बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ और फराह प्रांत के मैमाना पर कब्जा करने के लिए लड़ रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.