अफगानिस्तान के सैन्य ठिकाने पर तालिबान आतंकियों के हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक तालिबान आतंकी बाख प्रांत में मस्जिद से सटे सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया। आतंकी सेना की वर्दी में सैन्य ठिकाने में घुसे थे। घटना में अभी तक 10 से अधिक सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'अफगानिस्तान में सैन्य केंद्र को निशाना बनाकर किए गए तालिबानी हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं।'
एएफपी एजेंसी को दिए गए बयान में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री दौलत वजीरी ने कहा, 'बंदूकधारियों ने अफगानी सेना की वर्दी पहन रखी थी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक हमले में केवल सेना के लोगों के मारे जाने की खबर है। किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है।'
वजीरी ने बताया कि हमले में पांच आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक फिदायीन हमलावर भी था। फिदायीन हमलावर को उड़ाने से पहले ही सेना ने उसे ढेर कर दिया। हमले में शामिल एक आतंकी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सैन्य मुख्यालय अफगानिस्तान नैशनल आर्मी के 209वीं कॉर्प्स का मुख्यालय है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
HIGHLIGHTS
- अफगानिस्तान के सैन्य ठिकाने पर तालिबान आतंकियों के हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं
- अधिकारियों के मुताबिक तालिबान आतंकी बाख प्रांत में मस्जिद से सटे सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया