यदि कोई विमान समय पर उड़ान नहीं भर पाता है तो उसे अनिश्चितकाल के लिए रुकना पड़ सकता है। इस बात की जानकारी सिविल एविएशन के डायरेक्टोरेट जनरल (डीजीसीए) ने दी।
उन्होंने एयरपोर्ट्स से कहा है, 'तय समय के 5 मिनट के अंदर विमान के क्रू उसे उड़ान के लिए तैयार नहीं कर पाते हैं तो उसे अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा। देर हुई विमान को फिर से तभी उड़ान भरने का मौका दिया जाएगा जब कोई स्लॉट फ्री होगा।'
बताया जा रहा है कि उड्डयन निदेशालय ने उड़ानों के टाइमटेबल को ठीक रखने के लिए फैसला किया है। हालांकि निदेशालय का कहना है कि दिल्ली और मुंबई जैसे हवाई अड्डों पर भारी ट्रैफिक के कारण देरी होती है और इसके लिए कभी-कभी इन्फ्रास्ट्रक्चर की कभी होती है।
डीजीसीए के चीफ बीएस भुल्लर ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा, 'एयरक्राफ्ट्स को उड़ान के समय से 15 मिनट पहले तैयार होना होगा। वहीं पुश बैक और स्टार्ट के लिए अप्रूवल सिर्फ 5 मिनट के लिए ही हो सकेगा।
इसे भी पढ़ेंः अब फ्लाइट में बदतमीजी पड़ेगी महंगी, देश की पहली नो-फ्लाई लिस्ट जारी, दो साल तक का लग सकता है बैन
उन्होंने कहा कि पुशबैक की अनुमति मिलने के बाद भी उड़ान न भरने वाले विमानों को दोबारा लाइन में लगना होगा। जिसका अर्थ हुआ अर्थ यह है कि देरी होने पर अगली उड़ान को स्लॉट उपलब्ध होने पर ही रवाना किया जाएगा।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल को एयरक्राफ्ट्स की स्थिति और उड़ान के लिए तैयारी के आधार पर उड़ानों का क्रम तैयार करने के लिए कहा गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- विमान के उड़ान भरने में हुई 5 मिनट की देरी तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार
- उड़ानों के टाइमटेबल को ठीक रखने के लिए निदेशालय ने लिया है फैसला
Source : News Nation Bureau