तेजिंदरपाल सिंह ने ममता बनर्जी पर परेशान करने का लगाया आरोप, कही ये बातें

बीजेपी नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने ममता बनर्जी पर वार करते हुए कहा कि दीदी को जय श्री राम मेल भेजने को कहा तो ममता दीदी ने उल्टा अपने चेलो को मुझे मेल भेजने को कह दिया.

बीजेपी नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने ममता बनर्जी पर वार करते हुए कहा कि दीदी को जय श्री राम मेल भेजने को कहा तो ममता दीदी ने उल्टा अपने चेलो को मुझे मेल भेजने को कह दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
तेजिंदरपाल सिंह ने ममता बनर्जी पर परेशान करने का लगाया आरोप, कही ये बातें

Tajinder pal singh bagga

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव जारी है. बीजेपी नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने ममता बनर्जी पर वार करते हुए कहा कि दीदी को जय श्री राम मेल भेजने को कहा तो ममता दीदी ने उल्टा अपने चेलो को मुझे मेल भेजने को कह दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'कोई बात नहीं दीदी, मैं तो हर मेल पर मजे ले रहा हूं और जवाब भी दे रहा हूं.'

Advertisment

तेजिंदरपाल सिंह ने ट्विटर पर मेल का स्क्रीन शॉर्ट शेयर करते हुए यह बात कही.

बता दें कि बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर आरोप लगा रही है कि वह बंगाल में हिंदुओं की बात नहीं करती है और दीदी ‘जय श्री राम’ के नारे की विरोधी है. बीजेपी नेता बग्गा ने ममता को पत्र लिखकर भगवान राम का जाप करने की सलाह दी. उन्होंने ममता को लिखा कि भगवान राम का जाप करने से बुरी आत्माओं के साए से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:अमित शाह के निशाने पर J&K के 10 दहशतगर्द, आतंकी ग्रुप के सफाए के लिए तय की डेडलाइन

इधर ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरते हुए धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. ममता का कहना है कि बीजेपी ‘जय श्री राम’ के नारे को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है.

Source : News Nation Bureau

BJP ram naam Mamata Banerjee tajinder pal singh bagga tmc
Advertisment