ताजमहल संरक्षण मामले में योगी सरकार ने SC को सौंपा विजन डॉक्यूमेंट, नो प्लास्टिक जोन बनाने का दिया सुझाव

ताजमहल संरक्षण मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट जमा कराया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ताजमहल संरक्षण मामले में योगी सरकार ने SC को सौंपा विजन डॉक्यूमेंट, नो प्लास्टिक जोन बनाने का दिया सुझाव

ताजमहल (फाइल फोटो)

ताजमहल संरक्षण मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट जमा कराया।

Advertisment

यूपी सरकार ने कोर्ट से कहा कि ताज महल और उसके आसपास के क्षेत्र को नो-प्लास्टिक जोन घोषित किया जाना चाहिए, बोतलबंद पानी के इस्तेमाल पर भी रोक होनी चाहिए।

सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि ऐसे सभी उद्योग बंद कर देना चाहिए जो इस क्षेत्र में प्रदूषण फैलाते हैं। साथ ही इस क्षेत्र को पर्यटन हब बनाने पर जोर देना चाहिए।

यूपी सरकार ने कोर्ट से कहा कि ताज हेरिटेज क्षेत्र में पैदल यात्रा को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत यातायात प्रबंधन योजना की आवश्यकता है जिसके तहत यमुना नदी के किनारे योजनाबद्ध तरीके से सड़कों का निर्माण हो।

और पढ़ें: कालेधन पर सरकार की बड़ी कामयाबी, स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा 80 फीसदी घटा: पीयूष गोयल

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में यातायात सीमित रहेगा और पैदल यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यमुना के डूबक्षेत्र में कोई निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए और किनारों पर अधिक से अधिक पेड़-पौधों का रोपण होना चाहिए।

गौरतलब है कि ताजमहल मामले पर पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा था।

कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर विश्व धरोहर ताजमहल का सरंक्षण नहीं कर सकते तो इसे या तो बंद कर दो या फिर तोड़ दो।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि MOEF ने एक कमिटी का गठन किया है, जो इस क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण के कारणों का पता लगाएगी।

और पढ़ें: लोकपाल नियुक्ति को लेकर केंद्र के हलफनामें से सुप्रीम कोर्ट असंतुष्ट, 4 हफ्तों के भीतर दूसरा हलफनामा दाखिल करने का आदेश

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Deepak Gupta Aishwarya Bhati taj mahal M B Lokur
      
Advertisment