logo-image

दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आम आदमी पाटी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा भड़काने के आरोप में 10 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है.

Updated on: 21 Mar 2020, 05:35 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आम आदमी पाटी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा भड़काने के आरोप में 10 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है. हुसैन की एक दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उसे मुख्य महानगर दंडाधिकारी पवन सिंह राजावत के समक्ष पेश किया गया. हुसैन कथित रूप से उस हिंसा में शामिल था, जिसमें खुफिया ब्यूरो (IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की हत्या कर दी गई थी. अंकित का शव उसके घर के पास एक नाले से बरामद किया गया था. ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी हिंसा के लिए गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है. पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कम से कम 53 लोग मारे गए थे.

यह भी पढ़ेंः