/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/29/97-ghh.jpg)
दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग सिस्टम ठप होने के कारण यात्रियों का सामान इधर-उधर होने के कारण मिल नहीं सका।
चेक-इन के बाद हुई समस्या के कारण विमान में यात्रियों का सामान लोड नहीं किया जा सका। यात्रियों का आरोप है कि सफर से पहले इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी।
सिस्टम खराब हो जाने से यात्रियों के बैग सही जगह न पहुंच कर गलत जगहों पर पहुंच गए। इसके कारण सामान ढूंढने के लिए अफरा-तफरी मची गई। एयरपोर्ट पर परेशान यात्रियों की मदद पहुंचाने का काम जारी था।
System failure detected in baggage handling system at Delhi Airport, thousands of bags reported to be misplaced as of now. pic.twitter.com/HSQOgj2BcQ
— ANI (@ANI) March 29, 2018
और पढ़ें: केंद्र सरकार ने मांगी अन्ना की मांगें, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
एयरपोर्ट पर हुई तकनीकी खराबी को लेकर विस्तार एयरलाइन ने बयान जारी किया है। एयरलाइन्स ने ट्वीट कर कहा, 'बैगेज सिस्टम में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ मुश्किल आ गई है। सभी एयरलाइन्स और सैंकड़ों बैगेज प्रभावित हुए हैं, इसे विमानों में चढ़ाया नहीं जा सके। एयरपोर्ट अधिकारियों इस समस्या के समाधान पर काम कर रहे हैं। आपके बैग हम जल्द से जल्द पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। इस स्थिति के लिए माफ़ी चाहते है।'
— Vistara (@airvistara) March 29, 2018
और पढ़ें: बॉल टेम्परिंग: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के डैरेन लैहमन ने कोच पद से दिया इस्तीफा
Source : News Nation Bureau