New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/09/video-viral-55.jpg)
syed ali shah gilani (file photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
syed ali shah gilani (file photo)
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का नापाक चेहरा सामने आया है. गिलानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद को पाकिस्तानी बता रहे हैं. इस वीडियो को शाह गिलानी नाम से ही मौजूद एक गैर-वेरिफायड ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था. इस वीडियो को अभी नहीं बल्कि 15 मई को शेयर किया गया था.
इसे भी पढ़ें:तो क्या पीएम मोदी का स्वच्छ भारत अभियान, आपको बीमार कर देगा?
इस वीडियो में गिलानी को भड़काऊ भाषण देते हुए सुना जा सकता है. वो इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'इस्लाम के मोहब्बत से, इस्लाम के ताल्लुक से हम पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान हमारा है.'
Hum Pakistani hain Pakistan Hamara hai pic.twitter.com/KDaSTVkI8y
— Syed Ali Geelani (@sageelani) May 23, 2019
हालांकि यह अभी पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब की है और कश्मीर के किस जगह पर यह सभा हुई थी.
अलगाववादियों से बातचीत का महबूबा ने दिया है सुझाव
बता दें कि हाल ही में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अलगाववादियों का एक धड़ा बातचीत के लिए तैयार है. केंद्र सरकार को इस मौके का उपयोग करना चाहिए. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कहै कि हुर्रियत केंद्र सरकार से बातचीत के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में खौफ का पर्याय बन चुका त्रिकाल गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा, जानिए कैसे करते थे लूटपाट
गिलानी के पोते से हुई पूछताछ
इधर एनआईए ने आज यानी मंगलवार को शाह गिलानी के पोते और तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह के बेटे अनीस-उल-इस्लाम से आंतकी फंडिंग के मामले में पूछताछ की. अनीस-उल-इस्लाम जम्मू एवं कश्मीर के पाकिस्तान में विलय की वकालत करने वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी का नाती है. इस्लाम के पिता ने अलगाववादी नेता की बेटी से शादी की है.एनआईए ने इस्लाम के पिता शाह को 2017 में गिरफ्तार किया था.