logo-image

सैयद अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों का जताया आभार, कहा वर्षों की मेहनत लाया रंग

उन्होंने कहा कि स्थायी प्रतिनिधि करने वाला इंडोनेशिया का शुक्रिया अदा किया है

Updated on: 01 May 2019, 08:53 PM

नई दिल्ली:

मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कई देशों के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिन्होंने भारत को समर्थन दिया है. संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देश को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि स्थायी प्रतिनिधि करने वाला इंडोनेशिया का शुक्रिया अदा करना चाहता है. भारत के लिए बहुत बड़ी कुटनीतिक जीत है. भारत कई साल से इस लक्ष्य को हासिल करने में लगा था. संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया.

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना देश के लिए शुभ संकेत है. देश को इसका अच्छा परिणाम मिलेगा. हम कई वर्षों से इस लक्ष्य को हासिल करने में जुटे थे. देश को बहुत दिनों बाद यह परिणाम मिला है.