स्विगी की रोजमर्रा के सामान घर तक पहुंचाने की सुविधा अब 125 शहरों में

खाने की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली स्विगी ने किराना और अनिवार्य वस्तुओं की घर घर आपूर्ति की सेवा को 125 से ज्यादा शहरों तक बढ़ा दिया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसके अलावा उसने कई राष्ट्रीय ब्रांड और खुदरा कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Online Food

स्विगी।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

खाने की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली स्विगी ने किराना और अनिवार्य वस्तुओं की घर घर आपूर्ति की सेवा को 125 से ज्यादा शहरों तक बढ़ा दिया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसके अलावा उसने कई राष्ट्रीय ब्रांड और खुदरा कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने हिंदुस्तान यूनिलीवर, प्रॉक्टर एंड गैम्बल, गोदरेज, डाबर, मैरिको, विशाल मेगा मार्ट, सिप्ला जैसे ब्रांड के साथ साझेदारी की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोविड 19: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर लगाए आरोप, मामले कम फिर भी...

इसके अलावा उसने कई शहरों में वहां के विशेष स्टोरों के साथ भी गठजोड़ किया है. ताकि ग्राहकों को घर तक अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति हो सके. स्विगी के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक सुंदर ने कहा, ‘‘किराना और अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति हमारी दीर्घकालिक रणनीति का पहले से हिस्सा था. अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हमने इस थोड़ा तेजी से लागू किया है.’’

यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया इस सप्ताह कोरोना वायरस जांच किट की खेप अमेरिका रवाना करेगा

उन्होंने कहा कि गली-मोहल्लों तक अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति से कंपनी के ग्राहकों को आसानी होगी. साथ ही कोरोना वायरस संकट जैसे चुनौतीपूर्ण समय में उसके डिलिवरी करने वाले सहयोगियों को अतिरिक्त आय भी होगी. सुंदर ने कहा कि वह इस स्तर पर काम करना जारी रखेंगे. कंपनी का लक्ष्य लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) की स्थिति के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित करना और उन तक अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति करना है.

corona-virus online delivery swiggy
      
Advertisment