भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को निलंबित करने की मांग की है, ताकि वह खुद से छेड़छाड़ के मामले की जांच को प्रभावित ना कर सकें।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता एवं मीडिया रिलेशन विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर उनका ध्यान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खुद से छेडछाड़ के दावे की ओर आकृष्ट करते हुए मांग की है कि उपराज्यपाल घटना की पुलिस जांच के चलते स्वाति मालीवाल को पद से निलंबित करें, ताकि वह जांच को प्रभावित ना कर सकें।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा खुद से छेड़छाड़ किए जाने के दावे पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने पत्र में लिखा कि यूं तो सुश्री स्वाति मालीवाल के ट्वीट के बाद से प्रारम्भिक क्षण से ही घटना विश्वसनीय नहीं लग रहीं थीं, पर शुक्रवार शाम जब यह सामने आया कि छेड़छाड़ का अभियुक्त तो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, तब से इस मामले की गम्भीर जांच की मांग उठ रही है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रथम ²ष्टि यह दिल्ली को महिलाओं के लिए असुरक्षित बता बदनाम करने की साजिश है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि अभियुक्त हरीश चन्द,्र जिन पर मालीवाल ने छेडछाड़ का दोष लगाया है, वह संगम विहार में आप विधायक प्रकाश जरवाल का निकटस्थ है और हरीश चन्द्र का भाई प्रेम शंकर एवं गत निगम चुनाव मे वार्ड 163 से आप पार्षद प्रत्याशी नीरज यादव का भाई भूषा यादव कई पुलिस मुकदमों मे सहअभियुक्त हैं, जिनकी जानकारी तिगड़ी एवं संगम विहार आदि पुलिस थानों में उपलब्ध है।
पत्र में भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल से मांग की है कि दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए स्वाति मालीवाल इस मामले की जांच को प्रभावित कर सकती हैं, अन्य मामले उठा कर पुलिस पर दबाव बना सकती हैं, अत: उपराज्यपाल मालीवाल को महिला आयोग अध्यक्ष पद से निलंबित करें।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS