logo-image

बीजेपी छोड़कर 'साइकिल' की सवारी करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य ?

बीते साल स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे।

Updated on: 18 Jan 2017, 07:47 PM

नई दिल्ली:

यूपी चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं में दल बदलने का खेल शुरू हो गया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि हाल ही में बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वामी बीजेपी में टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे हैं इसलिए वो बीजेपी का दामन छोड़कर अखिलेश यादव के साइकिल की सवारी कर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: महागठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी से आरएलडी की नहीं बनी बात, सीटों पर फंसा पेंच

ऐसा कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अपने कुछ कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाना चाहते हैं जिनको टिकट नहीं मिलने से वो नाराज हैं।

बीते साल स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे।

ओबीसी के तहत आने वाले कुशवाहा, सैनी, और मौर्य समुदाय के वोटों पर स्वामी प्रसाद मौर्य की अच्छी पकड़ मानी जाती है।