दिल्ली में फिर पिटे स्वामी ओम, नाथूराम गोडसे जयंती में थे मुख्य अतिथि

कुछ लोगों के विरोध जताते ही चारों तरफ से स्वामी ओम के खिलाफ आवाजें उठने लगी और देखते ही देखते स्वामी ओम पर भीड़ लात घूसों की बरसात कर दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्ली में फिर पिटे स्वामी ओम, नाथूराम गोडसे जयंती में थे मुख्य अतिथि

दिल्ली में फिर पिटे स्वामी ओम, नाथूराम गोडसे जयंती में थे मुख्य अतिथि

स्वामी ओम के साथ एक बार फिर मारपीट की घटना घटी है। दिल्ली के थाना रणहौला इलाके के विकास नगर स्थित सत्यम वाटिका में नाथूराम गोडसे जयंती का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बिगबॉस सीजन-10 के स्वामी ओम बाबा को बुलाया गया था।

Advertisment

स्वागत के लिए जैसे ही बाबा को मंच पर बुलाया गया तो भीड़ में मौजूद कुछ लोग भड़क गए। उन लोगों का कहना था कि गोडसे की जयंती पर ऐसे लोगों को बुलाकर उनका अपमान किया गया है।

कुछ लोगों के विरोध जताते ही चारों तरफ से स्वामी ओम के खिलाफ आवाजें उठने लगी और देखते ही देखते स्वामी ओम पर भीड़ लात घूसों की बरसात कर दी।

इसके बाद जब वे अपनी कार में सवार होकर वहां से जाने लगे तो लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया। इस हमले में कार का ड्राइवर भी घायल हो गया।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में फिर पिटे स्वामी ओम
  • गोडसे की जयंती में थे मुख्य अतिथि

Source : News Nation Bureau

Swami Om Nathuram Godse bigg boss 10
      
Advertisment