logo-image

चिन्मयानंद केस: SC ने लड़की से की मुलाकात, घरवालों के आने तक दिल्ली में ही रहेगी पीड़िता

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Updated on: 30 Aug 2019, 08:14 PM

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पीड़ित लड़की से सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस भानुमति ने मुलाकात की. इसके बाद कोर्ट में जस्टिस भानुमति ने कहा कि हमने लड़की से बात की है, वो अपने घरवालों के आने तक दिल्ली में ही रहना चाहती है.

बेंच ने कहा कि लड़की ने हमसे कहा है कि वो अभी वापस यूपी लौटना नहीं चाहती है. हम लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश देते हुए कहा कि लड़की के अभिभावकों की दिल्ली तक यात्रा की सुविधा को देखते हुए अपनी टीम भेजे.

इसे भी पढ़ें:कश्मीर पर बढ़ते तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान की वार्ता, नवंबर में खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर

इसके साथ ही वकीलों के सुझाव पर कोर्ट ने लड़की को ऑल इंडिया वीमेन कॉन्फ्रेंस शेल्टर हो में रखने को कहा है.

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ज्यूडिशियल रजिस्ट्रार लड़की की घरवालों से मुलाकात कराएंगे. जब तक लड़की की घरवालों से बात नहीं हो जाती, वो औरों से नहीं मिलेगी. जिस जगह पर लड़की ठहरेगी, वो वहां के लैंडलाइन नंबर से घरवालों से बात कर पायेगी.

कोर्ट ने रजिस्ट्री को लड़की के अगले चार दिन दिल्ली में रहने और उसकी घरवालों से मुलाकात का प्रबंध करने को कहा है.

सोमवार दोपहर बाद कोर्ट आगे सुनवाई करेगा. उस दिन कोर्ट लड़की से फिर से बात कर आगे सुनवाई करेगी.

और पढ़ें:अब केवल 12 बैंक ही रह जाएंगे सरकारी, जानें बैंकों के विलय पर क्‍या होगा आप पर असर

बता दें कि बीजेपी के तीन बार लोकसभा सांसद रहे स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा राजस्थान से बरामद हुई है. उत्तर प्रदेश स्थित शाहजहांपुर निवासी छात्रा बीते कई दिनों से लापता थी. स्वामी चिन्मयानंद के ही कॉलेज से ही कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा को राजस्थान से उसके दोस्त संजय सिंह के साथ बरामद किया गया.

राजस्थान से लाकर छात्रा को सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया गया. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है.