सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर अरुण जेटली की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी के लिये वित्तमंत्री जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही उन्होंने रविशंकर प्रसाद की भी आलोचना की।
हिंदुस्तान टाइम्स समिट में शिरकत करने आये सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, ' सिर्फ सिद्धांतो के आधार पर मेरा विरोध है। वो ही मेरी लिये हर मोर्चे पर अडंगा डालते हैं।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेटली की वजह से ही उन्हें दिल्ली से टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली से लड़ने वाला था लेकिन उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली का नहीं हूं तो यहां से नहीं लड़ सकता।' स्वामी ने कहा, 'कई बार वो ठीक भी बोलते हैं, लेकिन आधा बोलते हैं। वो कहते हैं कि मै किसी की सुनता नहीं। मैं ज्ञानियों की सुनता हूं बस इतना फर्क है।' उन्होंने कहा कि अगर जेटली उनके विरोध करना छोड़ दे तो वो उनका साथ देंगे।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोग नाराज़ नहीं हैं लेकिन उन्हें दुख जरूर पहुंचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर 2019 के चुनावों पर नहीं पड़ेगा।
इतना ही नहीं स्वामी ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह से झगड़ा हो रहा है उस तरह का झगड़ा उनके कानून मंत्री रहते कभी नहीं हुआ था। दरअसल उन्होंने मुख्य न्यायाधीश और सरकार के बीच चल रही बयानबाज़ी पर कटाक्ष किया।
Source : News Nation Bureau