/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/06/74-red-fort-preset3.jpg)
लालकिला (फाइल फोटो)
सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस को लालकिले में संदिग्ध विस्फोटक और कारतूस सामग्री मिली जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए दमकल विभाग को घटना के बारे में सूचित किया। ख़बर मिलते ही दमकल दल 8 गाड़ियों के साथ लाल किला रवाना हो गए।
इसके अलावा एनएसजी और आर्मी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में जांच में पता चला कि यह पुराने विस्फोटक और कारतूस है। संभावना जताई गई कि यह विस्फोटक सामग्री सेना की हो सकती है जो 2004 के पहले यहां रहती थी।
#FLASH Suspicious object found inside Red Fort; fire tenders have reached the spot. More details awaited #Delhi
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
इन विस्फोटक सामग्री और कारतूस को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। दरअसल लालकिले में भारतीय पुरातत्व विभाग की एक टीम यहां पहले से खुदाई कर रही थी और खुदाई के दौरान उसे शनिवार की शाम एक कुंए में कुछ संदिग्ध सामान दिखा दिया और इसके बाद ही यह कार्रवाई हुई।
और पढ़ें:सिम के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए साल भर के भीतर कानून बनाएं केंद्र: SC
Source : News Nation Bureau