लखनऊ एनकाउंटर को लेकर गहराया सस्पेंस, पुलिस ने कहा घर में छिपे हैं दो संदिग्ध आतंकी

मध्य प्रदेश के ट्रेन में हुए धमाके का तार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रहे एनकाउंटर से जुड़ता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के जबरी स्टेशन पर हुए भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके के बाद राज्य पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को घटना के लिए जिम्मेदार संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की जानकारी दी।

मध्य प्रदेश के ट्रेन में हुए धमाके का तार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रहे एनकाउंटर से जुड़ता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के जबरी स्टेशन पर हुए भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके के बाद राज्य पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को घटना के लिए जिम्मेदार संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की जानकारी दी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
लखनऊ एनकाउंटर को लेकर गहराया सस्पेंस, पुलिस ने कहा घर में छिपे हैं दो संदिग्ध आतंकी

लखऩऊ के ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकी और पुलिस के बीच एनकाउंटर (पीटीआई)

मध्य प्रदेश के ट्रेन में हुए धमाके का तार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रहे एनकाउंटर से जुड़ता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के जबरी स्टेशन पर हुए भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके के बाद राज्य पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को घटना के लिए जिम्मेदार संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की जानकारी दी।

Advertisment

इसके बाद कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक घर की घेरेबंदी की। पुलिस के मुताबिक घर में छिपा संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला ने गोली चलाई, जिसके बाद एटीएस ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर ऑपरेशन की शुरुआत की। हालांकि अब पुलिस के ऑपरेशन को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है।

पुलिस ने पहले कहा था कि घर में एक संदिग्ध आतंकी छिपा है, जिसे जल्द ही जिंदा पकड़ लिया जाएगा, लेकिन देर रात आए बयान में पुलिस से साफ कर दिया है कि वहां एक नहीं बल्कि दो संदिग्ध हैं।

और पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर, इमारत में छिपे हैं 2 संदिग्ध आतंकी, एडीजी ने कहा- ISIS से जुड़े हो सकते हैं तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने बताया, 'हमें ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली है औऱ इसके तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हो सकते हैं।'

हालांकि बाद में पुलिस ने कहा घर में एक नहीं दो संदिग्ध आतंकी छिपे हुए हैं। चौधरी ने कहा, 'ऑपरेशन अभी भी जारी है। पहले हमने सोचा था कि घर में एक आदमी है लेकिन वहां दो लोग हैं। हम उन्हें जल्द गिरफ्रतार करने की योजना बना रहे हैं।'

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जावेद अहमद से बात कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी ली है।

दलजीत चौधरी ने बताया, 'प्रदेश के दो संदिग्ध आतंकी को कानपुर और इटावा से गिरफ्तार किया गया है।' पुलिस की पूरी कोशिश लखनऊ के ठाकुरगंज में छिपे आतंकी को जिंदा पकड़ने की है ताकि उससे और अधिक जानकारी मिल सके।

पुलिस ने आतंकी को जिंदा पकड़ने के लिए मिर्ची बम का इस्तेमाल किया है, ताकि धुएं की वजह से संदिग्ध आतंकी को घर से बाहर निकलने पर मजबूर किया जा सके। संदिग्ध के पास आधुनिक हथियार और विस्फोटक होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

इससे पहले मध्य प्रदेश के आईजी ने यह साफ कर दिया था कि ट्रेन में हुआ धमाका आतंकी गतिविधि था।

और पढ़ें: एमपी के आईजी का दावा, आतंकी हमला था उज्जैन ट्रेन धमाका, शिवराज ने दिए जांच के निर्देश

मध्य प्रदेश पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों राज्यों में हुई गिरफ्तारियां आपस में जुड़ी हुई है। पुलिस पूरे मामले में आतंकी संगठन आईएस के संबंध को लेकर आगे बढ़ रही है, हालांकि अभी तक पुलिस ने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है।

चौधरी ने बताया कि पुलिस जल्द ही संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को जिंदा पकड़ लेगी। गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर का मतदान कल होना है। इस वजह से पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव का सातवां और आखिरी चरण: 7 जिलों की 40 सीटों पर होगा मतदान

HIGHLIGHTS

  • लखनऊ एनकाउंटर को लेकर गहराया सस्पेंस, पुलिस ने कहा घर में छिपे हैं दो संदिग्ध आतंकी
  • मध्य प्रदेश के ट्रेन में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस को मिली संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर
  • पिछले 7 घंटों से जारी लखनऊ में एनकाउंटर, पुलिस ने बयान बदलते हुए कहा कि घर में एक नहीं बल्कि दो लोग छिपे हुए हैं

Source : News State Buraeu

Uttar Pradesh Lucknow terror
Advertisment