logo-image

पंजाब में AAP को बड़ा झटका, निलंबित नेता और सांसद हरिंदर सिंह खालसा बीजेपी में हुए शामिल

खालसा ने 2014 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन 2015 में पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

Updated on: 28 Mar 2019, 04:37 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित और पंजाब के मौजूदा सांसद हरिंदर सिंह खालसा गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. फतेहगढ़ साहिब से सांसद खालसा ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली.

खालसा ने 2014 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन 2015 में पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. खालसा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पंजाब में बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के साथ थी.