/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/09/94-NDRFTeam.jpg)
फाइल फोटो
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक होने की ख़बर के बाद जारी किया गया अलर्ट हटा लिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर रविवार को रेडियोएक्टिव लीक होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया था।
Suspected radioactive material leak from cargo at T3 terminal at Delhi airport. NDMA and NDRF teams at the spot.
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016
जानकारी के मुताबिक, कार्गो टर्मिनल पर एक पैकेज लीक होने की ख़बर मिली थी। जिसके बाद एयरपोर्ट पर विशेषज्ञों के दल को जांच के लिए भेजा गया । अब इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि लीक हुआ पदार्थ मेडिकल सामान से जुड़ा था। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है, एयरपोर्ट पर जारी अलर्ट भी हटा लिया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी मेडिकल सामान की बात कही थी।
Delhi Police says the suspected radioactive leak at Delhi Airport is a medical equipment. (earlier visuals from the area) pic.twitter.com/9Q9rzmX0Ny
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016