/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/19/97-ISI.jpg)
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट मोहम्मद परवेज को उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध पर भारतीय सेना के महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने का आरोप है।
गिरफ्तार संदिग्ध एजेंट पर आरोप है कि उसने रक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी लेने के लिए महिला कर्नल को ब्लैकमेल किया। उसने कर्नल की कथित अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी।
मोहम्मद परवेज से स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। उसने खुलासा किया कि वो कई बार पाकिस्तान जा चुका है।
Suspected ISI agent arrested by Delhi Police for blackmailing a lady Colonel: Sources
— ANI (@ANI) September 19, 2017
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए जाना जाता है।
पिछले साल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कई ऐसे एजेंट को गिरफ्तार किया था, जो सेना की संवेदनशील सूचना लीक करने की कोशिश में जुटे थे। आईएसआई एजेंट के तार भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग के अधिकारियों से भी जुड़े थे।
और पढ़ें: केंद्र ने SC में कहा, कुछ रोहिंग्या के ISI, पाकिस्तानी आतंकी गुटों से संबंध
Source : News Nation Bureau