संदिग्ध ISI एजेंट को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने का है आरोप

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट मोहम्मद परवेज को उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल से गिरफ्तार किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
संदिग्ध ISI एजेंट को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने का है आरोप

दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट मोहम्मद परवेज को उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध पर भारतीय सेना के महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने का आरोप है।

Advertisment

गिरफ्तार संदिग्ध एजेंट पर आरोप है कि उसने रक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी लेने के लिए महिला कर्नल को ब्लैकमेल किया। उसने कर्नल की कथित अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी।

मोहम्मद परवेज से स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। उसने खुलासा किया कि वो कई बार पाकिस्तान जा चुका है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए जाना जाता है।

पिछले साल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कई ऐसे एजेंट को गिरफ्तार किया था, जो सेना की संवेदनशील सूचना लीक करने की कोशिश में जुटे थे। आईएसआई एजेंट के तार भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग के अधिकारियों से भी जुड़े थे।

और पढ़ें: केंद्र ने SC में कहा, कुछ रोहिंग्या के ISI, पाकिस्तानी आतंकी गुटों से संबंध

Source : News Nation Bureau

isi agent delhi-police pakistan colonel Special Cell indian-army
      
Advertisment