अमृतसर एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध ब्रीफकेस, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट के पार्किंग में एक संदिग्ध ब्रीफकेस मिलने के बाद सननसी मच गई है।

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट के पार्किंग में एक संदिग्ध ब्रीफकेस मिलने के बाद सननसी मच गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमृतसर एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध ब्रीफकेस, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट के पार्किंग में एक संदिग्ध ब्रीफकेस मिलने के बाद सननसी मच गई है। आशंका जताई जा रही है कि उस ब्रीफकेस में बम भी हो सकता है।

Advertisment

एहतियातन अमृतसर एयपोर्ट से अभी विमान की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया है। बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया जो उस ब्रीफकेस की जांच कर रही है।

पंजाब पाकिस्तानी सीमा से सटा हुआ है राज्य ही इसी वजह से ये हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहता है। पिछले साल ही आतंकियों ने नए साल के मौके पर पठानकोट एयरबेस को अपना निशाना बनाया था जहां 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। हालांकि एनएसजी ने सभी 6 आतंकियों का मार गिराया था।

sri guru ram dass jee international airport punjab Bomb Threat
Advertisment