/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/15/29-Amritsar.jpg)
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट के पार्किंग में एक संदिग्ध ब्रीफकेस मिलने के बाद सननसी मच गई है। आशंका जताई जा रही है कि उस ब्रीफकेस में बम भी हो सकता है।
#FLASH: Operations at Amritsar Airport suspended after suspected bomb threat as an unidentified briefcase was found in parking area #Punjabpic.twitter.com/0Ujbb24Tps
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
एहतियातन अमृतसर एयपोर्ट से अभी विमान की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया है। बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया जो उस ब्रीफकेस की जांच कर रही है।
#UPDATE Bomb Disposal Squad on its way after unidentified briecase was found in parking area of Amritsar Airport #Punjab
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
पंजाब पाकिस्तानी सीमा से सटा हुआ है राज्य ही इसी वजह से ये हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहता है। पिछले साल ही आतंकियों ने नए साल के मौके पर पठानकोट एयरबेस को अपना निशाना बनाया था जहां 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। हालांकि एनएसजी ने सभी 6 आतंकियों का मार गिराया था।