पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट के पार्किंग में एक संदिग्ध ब्रीफकेस मिलने के बाद सननसी मच गई है। आशंका जताई जा रही है कि उस ब्रीफकेस में बम भी हो सकता है।
एहतियातन अमृतसर एयपोर्ट से अभी विमान की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया है। बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया जो उस ब्रीफकेस की जांच कर रही है।
पंजाब पाकिस्तानी सीमा से सटा हुआ है राज्य ही इसी वजह से ये हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहता है। पिछले साल ही आतंकियों ने नए साल के मौके पर पठानकोट एयरबेस को अपना निशाना बनाया था जहां 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। हालांकि एनएसजी ने सभी 6 आतंकियों का मार गिराया था।