पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाली किया अपना सरकारी आवास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज साल 2014 की मोदी सरकार में विदेश मंत्री थीं अपने बेहतरीन कार्य प्रणाली और वाकपटुता के लिए वो जानी जाती थीं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाली किया अपना सरकारी आवास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि, 'मैंने अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि मुझसे अब पहले के पते और फोन नंबरों पर संपर्क नहीं किया जा सकता.'

Advertisment

सुषमा स्वराज लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली नेता हैं उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने अपना सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि पहले के पते और फोन नंबर पर अब मुझसे संपर्क नहीं हो सकेगा.’ लंबे समय तक बीजेपी की सबसे प्रमुख महिला चेहरा रहीं स्वराज हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थीं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीती है. पिछले साल नवंबर में, उन्होंने घोषणा की थी कि वह 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ेंगी. नियमानुसार, पूर्व सांसदों को पिछले लोकसभा के भंग होने के एक महीने के भीतर अपने संबंधित आवास खाली करने होते हैं।

यह भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टी खत्म! सुप्रीम कोर्ट में उठेगा अयोध्या और राफेल का मुद्दा

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज साल 2014 की मोदी सरकार में विदेश मंत्री थीं अपने बेहतरीन कार्य प्रणाली और वाकपटुता के लिए वो जानी जाती थीं. सुषमा ने साल 2019 में चुनाव नहीं लड़ा. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए खुद को लोकसभा चुनाव से अलग रखा. सुषमा स्वराज ने भारती की 16वीं लोकसभा के लिए मध्य प्रदेश के विदिशा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

यह भी पढ़ें- अब स्वास्थ्य अधिकारी खाएंगे बादाम-अखरोट, मरीजों की स्थिति राम जानें

HIGHLIGHTS

  • सुषमा स्वराज ने खाली किया सरकारी आवास
  • सफदरजंग लेन 8 नई दिल्ली था उनका आवास
  • स्वास्थ्य कारणों से इस बार चुनावों से दूर रहीं थी सुषमा
Social Media BJP Leader Sushma Swaraj Ex MEA Of India Sushma Swaraj vacates Government Accommodation
      
Advertisment