संयुक्त राष्ट्र के 73 वें अधिवेशन में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिर्फ 7 मिनट में पाकिस्तान की बखिया उधेड़ते दी और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के रवैये को दुनिया के सामने रख दिया। आतंकवाद और भारत में आतंकी हमले को लेकर सीधे पाकिस्तान पर हमला बोला. साथ ही दोनों देशों के बीच वार्ता न होने को लेकर पाकिस्तान और उसकी हरकतों को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को आतंकवाद की चुनौती पड़ोसी देश से मिल रहा है.
पाकिस्तान पर करारा हमला बोलता हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी कहा जाता है. उनके नाम पर डाक टिकट जारी होता है. मंच से सुषमा स्वराज ने आतंकवाद जैसे दानव लड़ने के लिए यूएन से सख्त कानून बनाने का आह्वान किया।
पढ़िए सुषमा स्वराज के भाषण की बड़ी बातें
1. पाकिस्तान की हरकतों को नहीं रोका गया तो दुनिया जलेगीः सुषमा स्वराज
2. पाकिस्तान की हरकतों के कारण दोनों देशों के बीच बातचीत रुकीः सुषमा
3. झूठे आरोप लगाना पाकिस्तान की आदत हैः सुषमा
4. आतंकियों की क्रूरता पाकिस्तान में वीरता का प्रतीकः सुषमा
5. आतंकी हाफिज सईद आज भी खुला घूम रहा हैः सुषमा
6. आतंकवाद का दानव पूरी दुनिया को निगल जाएगाः सुषमा
7. आतंकवाद का राक्षस विशव के हर कोने में पहुंच चुका हैः सुषमा
8. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर होः सुषमा
9. 5 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए आयुष्मान योजनाः सुषमा
10. परिवार प्यार से चलता है व्यापार से नहींः सुषमा
भारत आतंकवाद से वैश्विक स्तर पर मुकाबले के लिए अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद (CCIT) पर व्यापक सम्मेलन के लिए भी दबाव बना रहा है. CCIT के जरिए कानूनी रूप से वैश्विक स्तर पर आतंकवादियों को मिलने वाली फंडिंग और पनाहगाह पर रोक लगाना संभव होगा. भारत ने CCIT का प्रस्ताव सबसे पहले साल 1996 में दिया था जिस पर आज तक सुंयक्त राष्ट्र संघ में बहस ही चल रही है.
Source : News Nation Bureau