logo-image

सुषमा स्‍वराज का ट्वीट-स्पेन हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं, इमरजेंसी नंबर किया जारी

सुषमा स्वराज ने कहा- भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हूं। फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Updated on: 18 Aug 2017, 12:38 PM

नई दिल्ली:

बार्सिलोना आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा कि इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, 'हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्वराज ने आगे लिखा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं।'

स्वराज ने कहा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं। स्वराज ने भारतीय दूतावास की तरफ से दिए गए बार्सिलोना के आपात नंबरों को रीट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैं स्पेन में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हूं। फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’

इसके साथ ही सुषमा स्वराज ने बार्सिलोना हमले को लेकर भारतीय दूतावास के द्वारा जारी आपातकालीन नंबर को रिट्वीट भी किया। ट्वीट में लिखा है कि स्पेन में रहने वाले भारतीय नागरिक आपात स्थिति में +34-608769335 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।'

आपको बता दे कि गुरुवार की रात स्पेन के मशहूर शहर बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स के लिए दहलाने वाली रात बनकर सामने है। जहां दो आतंकी हमले में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बार्सिलोना के सिटी सेंटर में आतंकियों की एक अनियंत्रित वैन ने भीड़ में कई लोगों को कुचल दिया।

वहीं, दूसरा हमला केम्ब्रिल्स में हुआ। यहां आतंकियों ने गोलीबारी लोगों पर गोलीबारी की। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए। पुलिस के नज़रिए से अच्छी बात ये रही कि वो एक संदिग्ध घायल आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। इस घटना में 1 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए।