New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/18/51-sushmaswaraj.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
बार्सिलोना आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, 'हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्वराज ने आगे लिखा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं।'
स्वराज ने कहा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं। स्वराज ने भारतीय दूतावास की तरफ से दिए गए बार्सिलोना के आपात नंबरों को रीट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैं स्पेन में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हूं। फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’
I am in constant touch with Indian Embassy in Spain @IndiainSpain. As of now, there is no report of an Indian casualty.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 17, 2017
इसके साथ ही सुषमा स्वराज ने बार्सिलोना हमले को लेकर भारतीय दूतावास के द्वारा जारी आपातकालीन नंबर को रिट्वीट भी किया। ट्वीट में लिखा है कि स्पेन में रहने वाले भारतीय नागरिक आपात स्थिति में +34-608769335 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।'
In case of emergency #Barcelona, please contact +34-608769335.
— India in Spain (@IndiainSpain) August 17, 2017
आपको बता दे कि गुरुवार की रात स्पेन के मशहूर शहर बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स के लिए दहलाने वाली रात बनकर सामने है। जहां दो आतंकी हमले में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बार्सिलोना के सिटी सेंटर में आतंकियों की एक अनियंत्रित वैन ने भीड़ में कई लोगों को कुचल दिया।
वहीं, दूसरा हमला केम्ब्रिल्स में हुआ। यहां आतंकियों ने गोलीबारी लोगों पर गोलीबारी की। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए। पुलिस के नज़रिए से अच्छी बात ये रही कि वो एक संदिग्ध घायल आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। इस घटना में 1 पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए।