Advertisment

यूएन में सुषमा के भाषण की प्रमुख बातें, आतंकवाद पर नवाज को सुषमा का करारा जवाब

कश्मीर हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा : सुषमा स्वराज

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
यूएन में सुषमा के भाषण की प्रमुख बातें, आतंकवाद पर नवाज को सुषमा का करारा जवाब
Advertisment

यूएन में सुषमा के भाषण की मुख्य बातें

1. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा इसलिए पाकिस्तान कश्मीर का ख्वाब देखना छोड़ दे

2. कुछ देश आतंकवाद बोते, उगाते, बेचते और निर्यात करते हैं 

3. ऐसे देशों को चिन्हित करना चाहिए जो यूएन के प्रतिबंध वाले आतंकवादी जलसे करते हैं

4. जिनके घर शीशे हों वो दूसरों के घर पत्थर नहीं मारा करते

5.  आज जो ब्लोचिस्तान में हो रहा है वो यातनाओं की परिकाष्ठा है

6.  हमने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखा

7. बहादुर अली हमारे पास जिंदा सबूत है

8. हमें देखना होगा कि आतंकवादियों को पनाह देने वाले कौन हैं

9. आतंकवादियों को सजा देने के लिए कोई अन्तर्राष्ट्रीय मानक नहीं है ताकि उनको सजा दी जा सके

10. आतंकवाद मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन है

11. दुनिया भर में हो रहे आतंकवाद को रोकने में दुनिया असफल है

12. यूएन सिर्फ कुछ ही देशों के हितों के लिए काम ना करें

13. सुरक्षा परिषद का विस्तार होना चाहिए

14. भारत सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था

15. हमारे प्रधानमंत्री ने जलवायु न्याय का मंत्र दिया है

ये भी पढ़ें....जिनके घर शीशे के हों उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए - सुषमा

Source : News Nation Bureau

UN
Advertisment
Advertisment
Advertisment