फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
मलेशिया में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक्शन में आयी हैं। मलेशिया गये भारतीय ने आरोप लगाया है कि होटल मालिक ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है और वह भारत नहीं आ पा रहे हैं। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने मलेशिया में भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है।
सुषमा ने कहा, 'मैंने मलेशिया स्थित भारतीय दूतवास से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।'
मलेशिया में फंसे भारतीय जगत सिंह ने कहा है कि एक होटल मालिक ने उस वक्त उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया और काम के लिए दवाब डाला गया, जब वह भारत वापस आना चाहते थे।
EAM Sushma Swaraj seeks report from envoy in Malaysia over an Indian stranded there after his employers allegedly seized his passport
— ANI (@ANI_news) January 28, 2017
जगत सिंह हालांकि पासपोर्ट छोड़कर होटल मालिक के चंगुल से भाग गये और पूरी घटना परिवार वालों को बताई। सिंह उत्तराखंड के लोहाघाट के रहने वाले हैं। सिंह के परिवार वालों ने सुषमा स्वराज से मदद की अपील की थी।
और पढ़ें: सुषमा स्वराज की मदद से सर्जरी के लिए भोपाल से दिल्ली के एम्स पहुंचा बच्चा
और पढ़ें: हिंदू-मुस्लिमों के बीच भेदभाव के आरोप पर सुषमा स्वराज ने किया पलटवार
Source : News Nation Bureau