सुषमा ने कतर में भारतीयों को मिली मौत की सजा पर दूतावास से मांगी रिपोर्ट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कतर में भारत के राजदूत से उन दो भारतीयों को पिछले साल सुनाई गई मौत की सजा पर रिपोर्ट तलब की है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कतर में भारत के राजदूत से उन दो भारतीयों को पिछले साल सुनाई गई मौत की सजा पर रिपोर्ट तलब की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सुषमा ने कतर में भारतीयों को मिली मौत की सजा पर दूतावास से मांगी रिपोर्ट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कतर में भारत के राजदूत से उन दो भारतीयों को पिछले साल सुनाई गई मौत की सजा पर रिपोर्ट तलब की है। स्वराज ने ट्वीट किया है, "मैंने कतर स्थित भारत के राजदूत से एक रिपोर्ट देने को कहा है।"

Advertisment

वह ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले एक व्यक्ति बीके अनागराजा के ट्वीट का जवाब दे रही थीं, जिसमें उनसे दो भारतीयों सुब्रमण्यम अलगप्पा और चिल्लादुरई पेरुमल की जान बचाने की गुहार लगाई थी। दोनों को कतर की सर्वोच्च अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।

प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के नाम लिखे खुले पत्र में तमिलनाडु के नांगुनेरी से विधायक एच. वसंत कुमार ने भी सार्वजनिक मंच चेंज डॉट ओआरजी पर कतर में मौत की सजा का सामना कर रहे दो बेगुनाह भारतीयों को सुरक्षित भारत वापस लाने की मांग की है।

Source : News Nation Bureau

qatar Sushma Swaraj
      
Advertisment