/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/24/48-SushmaSwaraj.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
कतर में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा का दावा करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'प्लीज, चिंता न करें। हम अपने देशवासियों की सुरक्षा और सलामती के लिए हर जरूरी कोशिश करेंगे। हम अपने राजदूत से संपर्क में हैं।'
दरअसल रमन्ना कुमार नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर कतर में रह रहे लोगों पर चिंता जताते हुए सुषमा स्वराज से प्लान के बारे में पूछा था।
कुमार ने ट्वीट किया था, 'मैं कतर से लिख रहा हूं। स्थिति यहां खराब है। बड़ी आबादी (7 लाख) को यहां से निकालने के लिए क्या प्लान है?'
Please do not worry. We will do everything required for the safety and well being of our countrymen. We are in touch with our Ambassador. https://t.co/iGtmGjx1L1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 24, 2017
आपको बता दें कि सऊदी अरब, बहरीन, यमन, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र ने कतर पर कथित तौर पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए अपने कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए थे।
जिसके बाद से वहां रह रहे भारतीयों में सुरक्षा को लेकर चिंता है। भारत सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि जो लोग वतन वापस लौटना चाहते हैं, उनके लिए पूरी व्यवस्था है।
कतर में करीब 630,000 प्रवासी भारतीय हैं। कतर भारत को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।
और पढ़ें: अरब देशों ने कतर से अल-जजीरा को बंद करने और ईरान से साझेदारी तोड़ने की रखी शर्त
Source : News Nation Bureau