/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/18/76-SushmaSwaraj.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के रावलकोट में रह रहे ओसामा अली की मदद के लिए खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सामने आई हैं। सुषमा स्वराज ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान ने उसे अवैध रूप से कब्जाया है। हम ओसामा को वीजा देंगे।
दरअसल, लीवर में ट्यूमर से पीड़ित ओसामा इलाज के लिए इमरजेंसी वीजा लेकर भारत आना चाहता था लेकिन उसे पाकिस्तान की तरफ से इजाजत नहीं दी जा रही थी।
POK is an integral part of India. Pak has illegally occupied it. We are giving him (24-yr-old in PoK for medical emergency) visa: EAM Swaraj pic.twitter.com/weoB6FxkvQ
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज को इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन को एक पत्र लिखकर देना था। लेकिन वह पत्र नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से ओसामा को मेडिकल इमरजेंसी का वीजा नहीं मिल रहा था। ओसामा का इलाज दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में होगा।
और पढ़ें: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जताया अंदेशा, इराक की बादुश जेल में कैद हो सकते हैं अपहृत 39 भारतीय
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, 'PoK भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान ने उसे अवैध रूप से कब्जाया है। हम उसे वीजा दे रहे हैं। पत्र की कोई जरूरत नहीं है।'
Source : News Nation Bureau