/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/06/64-Sushma.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो-PTI)
पश्चिम अफ्रीका के बेनिन से समुद्री डाकू द्वारा अगवा किये गये तेल टैंकर (जहाज) को छुड़ा लिया गया है। नाव पर 22 भारतीय सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे यह बताते हुए हुए खुशी हो रही है कि 22 भारतीय नागरिकों के साथ मर्चेंट शिप मरीन एक्सप्रेस को रिहा कर दिया गया है।'
सुषमा ने जहाज के रिहा होने के बाद, नाइजीरिया और बेनिन सरकार का शुक्रिया अदा किया। इससे पहले विदेश मंत्री ने नाइजीरिया के अपने समकक्ष से बात की थी और लापता तेल टैंकर की खोज के लिए मदद मांगी थी।
I am happy to inform that Merchant Ship Marine Express with 22 Indian nationals on board has been released.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 6, 2018
आपको बता दें कि एक फरवरी को तेल टैंकर लापता हो गया था। एक अधिकारी ने बताया कि समुद्री डाकू द्वारा अगवा किये गये जहाज को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है, सभी क्रू मैंबर सुरक्षित हैं।
जहाज कंपनी एमटी मरीन एक्सप्रेस ने लापता जहाज को खोजने के लिए मुंबई में शिपिंग के डायरेक्टरेट जनरल से मदद मांगी थी। इसके अलावा नाइजीरिया और बेनिन के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
और पढ़ें: श्रीनगर में अस्पताल पर हमला कर साथी को ले भागे आतंकी, पुलिसकर्मी शहीद
Source : News Nation Bureau