ईराक की राजधानी मोसुल में लापता हुए 39 भारतीयों से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गायब भारतीयों को लेकर संभावना जताई कि गुमशुदा भारतीय नागरिक शायद इराक की एक जेल में बंद हैं।
सुषमा ने मोसुल के पास बादुश गांव की एक जेल में इन भारतीयों के बंद होने की संभावना जताई है। बादुश मोसुल के उत्तर-पश्चिमी इलाके का एक गांव है।
फिलहाल अभी यहां पर ईराकी सेना और आईएस के बीच लड़ाई जारी है, ऐसे में जंग खत्म होने के बाद ही इन लोगों की तलाशी शुरू की जा सकेगी। लापता भारतीय नागरिकों से सुषमा ने रविवार को विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह और एम जे अकबर के साथ मुलाकात की।
और पढ़ें: तेजस्वी के भाग्य पर फैसला आज, नीतीश-लालू करेंगे अपने विधायकों के साथ बैठक
परिजनों को सुषमा ने आश्वासन दिया है कि भारत सरकार इन सभी को सुरक्षित वापस लाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। बता दें कि ये सभी लोग 2014 से ही लापता हैं।
संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इन भारतीयों को हालात काबू आने पर बचा लिया जाएगा। हालांकि विदेश मंत्री ने परिजनों से कहा है कि वे फिलहाल और इंतजार करें।
और पढ़ें: कांग्रेस बोली- कश्मीर और गाय के नाम पर हिंसा सहित चीन पर भी मागेंगे जवाब
Source : News Nation Bureau