/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/05/50-SushmaSwaraj.jpg)
लोकसभा मे सुषमा स्वराज ने नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की कड़ी निंदा की
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक स्थानीय स्कूल के छात्र की मौत के बाद अफ्रीकी मूल के लोगों पर हुए हमले पर आज लोकसभा मे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस मामले को जाँच ख़त्म होने से पहले नस्लवाद से ना जोड़ा जाए।
हमले की निंदा करते हुए उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संदिग्ध की मौत को नस्लीय रूप दे दिया गया, अभी इस बात की जाँच जारी है। सुषमा स्वराज ने लोकसभा मे आगे कहा कि अमेरिका के संबंध मे भी यही बात कही गयी है कि ऐसी घटनाओं को जाँच से पूर्व किसी भी नस्लीय हमले से नही जोड़ा जाना चाहिए।
Not right to connect with racism before probe ends. I said this in context of attacks in US too: EAM Swaraj in LS on attacks on Africans
— ANI (@ANI_news) April 5, 2017
बता दें कि दिल्ली में अफ्रीकी राजनयिकों ने पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'विदेशियों के प्रति घृणा तथा नस्लीय प्रकृति' की घटना बताया था। बीते 31 मार्च को हुई घटना को लेकर राजनयिकों की बैठक के बाद घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की थी।
नाईजेरियाई हिंसा मामला: विदेश मंत्रालय की सफाई, सभी सुरक्षा कदम उठाए
ग्रेटर नोएडा में बीते 27 मार्च को चार नाइजीरियाई हात्रों पर हमला किया गया था। यह हमला 12वीं कक्षा के एक छात्र की ड्रग्स के ओवरडोज से हुई मौत को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद हुआ था। कैंडल लाइट प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों ने मादक पदार्थ बेचने के शक में नाइजीरियाई छात्रों की पिटाई कर दी थी।
आईपीएल 10 : किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे ईशांत शर्मा, नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीददार
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होने इस बारे मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और जाँच जारी है।
Source : News Nation Bureau