नाईजीरियाई हिंसा मामला: सुषमा स्वराज ने लोकसभा मे कहा, जांच खत्म होने से पहले नस्लवाद से न जोड़े मामला

आज लोकसभा मे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस मामले को जाँच ख़त्म होने से पहले नस्लवाद से ना जोड़ा जाए।

आज लोकसभा मे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस मामले को जाँच ख़त्म होने से पहले नस्लवाद से ना जोड़ा जाए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नाईजीरियाई हिंसा मामला: सुषमा स्वराज ने लोकसभा मे कहा, जांच खत्म होने से पहले नस्लवाद से न जोड़े मामला

लोकसभा मे सुषमा स्वराज ने नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की कड़ी निंदा की

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक स्थानीय स्कूल के छात्र की मौत के बाद अफ्रीकी मूल के लोगों पर हुए हमले पर आज लोकसभा मे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस मामले को जाँच ख़त्म होने से पहले नस्लवाद से ना जोड़ा जाए।

Advertisment

हमले की निंदा करते हुए उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संदिग्ध की मौत को नस्लीय रूप दे दिया गया, अभी इस बात की जाँच जारी है। सुषमा स्वराज ने लोकसभा मे आगे कहा कि अमेरिका के संबंध मे भी यही बात कही गयी है कि ऐसी घटनाओं को जाँच से पूर्व किसी भी नस्लीय हमले से नही जोड़ा जाना चाहिए।

बता दें कि दिल्ली में अफ्रीकी राजनयिकों ने पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'विदेशियों के प्रति घृणा तथा नस्लीय प्रकृति' की घटना बताया था। बीते 31 मार्च को हुई घटना को लेकर राजनयिकों की बैठक के बाद घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की थी।

नाईजेरियाई हिंसा मामला: विदेश मंत्रालय की सफाई, सभी सुरक्षा कदम उठाए

ग्रेटर नोएडा में बीते 27 मार्च को चार नाइजीरियाई हात्रों पर हमला किया गया था। यह हमला 12वीं कक्षा के एक छात्र की ड्रग्स के ओवरडोज से हुई मौत को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद हुआ था। कैंडल लाइट प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों ने मादक पदार्थ बेचने के शक में नाइजीरियाई छात्रों की पिटाई कर दी थी।

आईपीएल 10 : किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे ईशांत शर्मा, नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीददार

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होने इस बारे मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और जाँच जारी है।

Source : News Nation Bureau

loksabha Sushma Swaraj Nigerian Students attack
Advertisment