Advertisment

मज़ाकिया ट्वीट पर सुषमा स्वराज का शानदार जवाब, मंगल ग्रह पर भी बचाएगा भारतीय दूतावास

अब विदेश मंत्रालय मंगल ग्रह से भी बचा लाएगा भारतीय नागरिक को। यह शानदार बात खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कही है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मज़ाकिया ट्वीट पर सुषमा स्वराज का शानदार जवाब, मंगल ग्रह पर भी बचाएगा भारतीय दूतावास

सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री (फाइल फोटो)

Advertisment

अब अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे है तो घबराइए मत विदेश मंत्रालय आपको वहां पर भी आपकी मदद के लिए हाजिर होगा। यह बात खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की है। सुषमा स्वराज ने यह शानदार बात एक मज़ाकिया ट्वीट के जवाब में कही है। 

करन सैनी नाम के एक व्यक्ति ने विदेश मंत्री से ट्वीटर पर मदद मांगी और उसे सुषमा स्वराज का जवाब कुछ यूं मिला।

मज़ाकिया लहजे में करन सैनी ने सुषमा स्वराज को ट्वीट किया, '@SushmaSwaraj मैं मंगल ग्रह पर फंसा हुआ हूं। मंगलयान से 987 दिन पहले भेजा गया खाना ख़त्म हो रहा है। मंगलयान-2 कब भेजा जाएगा? @isro'

इसका जवाब विदेश मंत्री ने तुरंत ट्वीट कर दिया। सुषमा स्वराज ने लिखा, 'अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे हैं तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा।'

सुषमा स्वराज का यह जवाब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 742 बार रीट्वीट किया जा चुका है जबकि 1,632 लाइक्स मिल चुके हैं।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj Minister of external Affairs
Advertisment
Advertisment
Advertisment