/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/25-swaraj.jpg)
केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दुबई में रह रहे एक भारतीय ने मदद मांगी है। ट्वीटर के जरिए उन्होंने सुषमा स्वराज को लिखा कि मैं एक भारतीय हूं और मेरी पत्नी पाकिस्तानी मुझे अपने बेटे की इलाज के लिए मुंबई आना है इसलिए मैं अपनी पत्नी के लिए वीजा चाहता हूं। जिसके बाद सुषमा ने ट्वीट का जवाब देते हुए उसकी पत्नी को भारतीय वीजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।
@SushmaSwaraj iam indian citizen my wife is pakistani we leave in dubai need indian visa to treat my son who is special child applied sep
— Yasin (@Yasin595) October 26, 2016
सुषमा ने ट्वीट कर पूछा, 'आपने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा का आवेदन कहां किया है? कृपया मुंबई में अपने बच्चे के उपचार का ब्यौरा दीजिए।' साथ ही सुषमा स्वराज ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका कार्यालय जल्द ही उससे संपर्क करेगा।
ऐसा नहीं कि सुषमा स्वराज ने पहली बार इस तरह का कोई काम किया हो। इससे पहले भी सुषमा ट्वीटर के जरिए कई लोगों की मदद कर चुकी हैं।