पाकिस्तानी बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज

सुषमा ने बुधवार देर रात मदद का ऐलान किया था।

सुषमा ने बुधवार देर रात मदद का ऐलान किया था।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पाकिस्तानी बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज पाकिस्तानी नागरिक की मदद के लिए आयी आगे

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के एक शख्स की मदद के लिए आगे आई हैं। पाकिस्तान के इस शख्स ने सोशल मीडिया अपने नवजात बच्चे की बिगड़ती हालात का हवाला देकर मदद की गुहार लगाई थी। 

Advertisment

सुषमा ने बुधवार देर रात मदद का ऐलान किया था।

पाकिस्तान के नागरिक केन सिड ने ट्विटर पर अपने बीमार बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए कहा था, 'मेरे बच्चा उचित इलाज नहीं मिलने से महरूम क्यों रहे? कोई जवाब है सर सरताज अजीज या मैडम सुषमा?'

इसके जवाब में सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'नहीं। बच्चे को उचित इलाज मिलेगा। कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हम आपको मेडिकल वीजा देंगे।'

केन सिड ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में खुद को इंजीनियर बताया है जो लाहौर में फॉरमैन क्रिस्टिन कॉलेज में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। 

ये भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव के जवाब में पाकिस्तान ने भारत से मांगी अपने लापता अफसर की जानकारी

Source : IANS

Infant pakistan Sushma Swaraj
Advertisment