सुषमा स्वराज ने नॉर्वे की प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौरे पर आई नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग से मंगलवार को यहां मुलाकात की.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौरे पर आई नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग से मंगलवार को यहां मुलाकात की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सुषमा स्वराज ने नॉर्वे की प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग (फोटो: @SushmaSwaraj)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौरे पर आई नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग से मंगलवार को यहां मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों नेताओं के बीच अच्छा संवाद हुआ.' कुमार ने कहा, 'समुद्री अर्थव्यवस्था, माल ढुलाई, मछली पालन और अक्षय ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने के व्यापक अवसर हैं.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की रथ यात्रा पर ममता बनर्जी सरकार से मांगा जवाब, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

इससे पहले सोलबर्ग का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया. मंगलवार को ही बाद में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी जिसके बाद दोनों देशों के बीच कई करार होने की उम्मीद है. सोलबर्ग यहां तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंची थीं.

Source : IANS

Sushma Swaraj norway prime minister erna solberga
      
Advertisment