अगवा भारतीयों को वापस लाया जाएगा, सरकार ने दिया परिवार वालों को भरोसा

इराक में आईएसआईएस द्वारा अगवा किये गये 39 लोगों के परिवार वालों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की। स्वराज ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जून 2014 में इराक के मोसुल में अगवा किये गये वे लोग अभी “ज़िंदा” हैं।

इराक में आईएसआईएस द्वारा अगवा किये गये 39 लोगों के परिवार वालों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की। स्वराज ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जून 2014 में इराक के मोसुल में अगवा किये गये वे लोग अभी “ज़िंदा” हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अगवा भारतीयों को वापस लाया जाएगा, सरकार ने दिया परिवार वालों को भरोसा

इराक में आईएसआईएस द्वारा अगवा किये गये 39 लोगों के परिवार वालों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की। स्वराज ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जून 2014 में इराक के मोसुल में अगवा किये गये वे लोग अभी “ज़िंदा” हैं। 

Advertisment

हालांकि विदेश मंत्री ने उनसे ये भी कहा कि उनके जिंदा होने के सबूत सरकार के पास नहीं हैं।

जब से इन लोगों को अगवा किया गया है तब से उनके परिवार वाले सरकार से 10 बार मिल चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें वापस नहीं लाया जा सका है। सरकार की तरफ से उन्हें वापस लाने की कोशिशों के बारे में विदेश मंत्री ने परिवार वालों को जानकारी दी।

अगवा किये गये भारतीयों के बारे में विदेश मंत्री ने कहा, “उनके रे जाने की कोई खबर नहीं है और न ही कोई सबूत है।”

उन्होंने परिवार वालों से धैर्य बनाए रखने के लिये कहा। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें वापस लाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

जानकारी हो कि सरकार की कोशिशों से पहले भी अगवा किये गये और युद्ध क्षेत्र में फंसे कई भारतीयों को वापस लाया गया है।

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj ISIS Abducted Indians
Advertisment