इराक में आईएसआईएस द्वारा अगवा किये गये 39 लोगों के परिवार वालों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की। स्वराज ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जून 2014 में इराक के मोसुल में अगवा किये गये वे लोग अभी “ज़िंदा” हैं।
हालांकि विदेश मंत्री ने उनसे ये भी कहा कि उनके जिंदा होने के सबूत सरकार के पास नहीं हैं।
जब से इन लोगों को अगवा किया गया है तब से उनके परिवार वाले सरकार से 10 बार मिल चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें वापस नहीं लाया जा सका है। सरकार की तरफ से उन्हें वापस लाने की कोशिशों के बारे में विदेश मंत्री ने परिवार वालों को जानकारी दी।
अगवा किये गये भारतीयों के बारे में विदेश मंत्री ने कहा, “उनके रे जाने की कोई खबर नहीं है और न ही कोई सबूत है।”
उन्होंने परिवार वालों से धैर्य बनाए रखने के लिये कहा। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें वापस लाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।
जानकारी हो कि सरकार की कोशिशों से पहले भी अगवा किये गये और युद्ध क्षेत्र में फंसे कई भारतीयों को वापस लाया गया है।
Source : News Nation Bureau